स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने काबुल प्रीमियर लीग में कोहराम मचा दिया। 21 साल के अटल ने आमिर जजई के ओवर में सात छक्के जड़ दिये। सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान के लिए अबतक एक ही टी20 मुकाबला खेला है।
काबुल प्रीमियर लीग की है घटना
काबुल प्रीमियर लीग 2023 के 10वें मुकाबले में शाहीन हंटर्स का सामना अबासिन डिफेंडर्स से हुआ। 29 जुलाई (शनिवार) को काबुल के अयोबी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शाहीन हंटर्स के कप्तान सेदिकुल्लाह अटल ने शाहीन हंटर्स की पारी के 19वें ओवर में आमिर जजई की गेंदों पर कुल सात छक्के लगाकर कुल 48 रन आए। 21 साल के अटल ने 56 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और 10 छक्के शामिल थे। https://sarthakpahal.com/
ऋतुराज गायकवाड़ की बराबरी की
आमिर जजई की पहली गेंद पर छक्का लगा, जो कि नो बाल थी। अगली गेंद वाइड चौके लिए गई। इसके बाद आमिर ने जो अगली छह लीगल फेंकी, उसपर अटल ने लगातार छह छक्के लगा दिए। सेदिकुल्लाह अटल ने इस बैटिंग से भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ की याद दिला दी। गायकवाड़ ने भी पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे।
एक ओवर में बने कुल 48 रन
19वें ओवर से पहले शाहीन हंटर्स का स्कोर छह विकेट पर 158 रन था और तब सेदिकुल्लाह अटल 43 गेंदों पर 71 रन बनाकर खेल रहे थे। उस 19वें ओवर ने मैच का नक्शा ही पलट दिया और 48 रन बनने के चलते शाहीन हंटर्स का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। आमिर जजई ने पहले तीन ओवरों में 31 रन दिए थे। ऐसा रहा आमिर जजई का ओवर:- 19.1 ओवर- 7 रन (6+1 नो-बॉल), 19.1 ओवर- 5 वाइड, 19.1 ओवर- 6 रन, 19.2 ओवर- 6 रन, 19.3 ओवर- 6 रन, 19.4 ओवर- 6 रन, 19.5 ओवर- 6 रन, 19.6 ओवर- 6 रन.