
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड पर एक बार फिर बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। बीती रात गौरीकुंड सोनप्रयाग और आसपास में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से कई दुकानें ध्वस्त हो गई हैं। इस घटना में 13 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है। जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, उस समय दुकान में कई लोग सो रहे थे। इन लोगों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है।
घटना में कई लोगों के लापता होने की सूचना
केदारघाटी में एक बार फिर भारी बारिश से हुए भूस्खरन की वजह से पहाड़ी से अचानक मलबा आने के कारण 13 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि मलबा आने के समय लोग दुकानों में सो रहे थे। इसमें से ज्यादातर लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
लोगों के मंदाकिनी में बहने की आशंका
लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू शुरू नहीं हो पा रहा है। लोगों के मलबे में दबे होने या फिर मंदाकिनी नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है। लापता नेपाली मूल के लोग इन दुकानों का संचालन करते थे। वहीं हादसे में लापता होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कुछ स्थानीय लोगों का भी पता नहीं चल पा रहा है. रात को सर्च अभियान के दौरान भी कोई नहीं मिला है।
केदारनाथ यात्रा रोकी गयी
घटना वाले स्थान पर कुछ भी नही मिला है. नीचे से मंदाकिनी नदी भी उफान में बह रही है। भारी बारिश के चलते रेस्क्यू अभियान में देरी हो रही है। बारिश रुकने पर ही दोबारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन के कारण 2 दुकानें और 1 खोखा बहने की सूचना प्राप्त हुई है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा उक्त स्थान पर 13 लोगों के लापता होने की सूचना दी गई है।
लापता लोगों की सूची
आशु (23) निवासी जनई, प्रियांशु चमोला (18) पुत्र कमलेश चमोला निवासी तिलवाड़ा, रणबीर सिंह (28) निवासी बस्टी, अमर बोहरा पुत्र मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल, अनिता बोहरा (26) पत्नी अमर बोहरा निवासी नेपाल, राधिका बोहरा (14) पुत्री अमर बोहरा निवासी नेपाल, पिंकी बोहरा (8) पुत्री अमर बोहरा निवासी नेपाल, पृथ्वी बोहरा (7) पुत्र अमर बोहरा निवासी नेपाल, जटिल (6) पुत्र अमर बोहरा निवासी नेपाल, वकील (3) पुत्र अमर बोहरा निवासी नेपाल, विनोद (26) पुत्र बदन सिंह निवासी खानवा भरतपुर, मुलायम (25) पुत्र जसवंत सिंह निवासी नगला बंजारा सहारनपुर। https://sarthakpahal.com/