बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलना हर नागरिक का अधिकार: डॉ. तृप्ति

विकासनगर। माया ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से विकासनगर के डाकरानी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए माया कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने डकरानी गांव के स्कूल में वृक्षारोपण किया। डॉ तृप्ति ने कहा कि भारत के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए, इसके लिए माया कॉलेज हमेशा प्रयास करता रहेगा।
शिविर का आयोजन माया कॉलेज ने सुभारती हॉस्पिटल के सहयोग से सम्पन्न किया। स्वाथ्य जांच शिविर में सुभारती अस्पताल द्वारा नेत्र रोग जांच, फिजियोथेरेपी, स्त्री रोग एवं सामान्य जांच की गई। माया कॉलेज ने 200 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की। https://sarthakpahal.com/
इस शिविर में माया ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से कैंपस डीन डॉ. मनीष पाण्डे, उपनिदेशक आशुतोष बडोला, डॉ. विक्रम सिंह, संतोष कुमार, विकास शर्मा, चंदन, आंचल मौजूद रहे। सुभारती प्रशासन की ओर से मार्केटिंग प्रमुख डॉ. प्रशान्त कुमार भटनागर, ओ.एस.डी. हरीश शर्मा, डॉ रवि कंसल, नेत्र रोग टेक्नीशियन लीला, नर्सिंग स्टाफ प्रियंका शाह, सामुदायिक कल्याण अधिकारी विकेंद्र सिंह कठैत, जन संपर्क अधिकारी विपुल सिंह, अंशुल धीमान, कमलेश आदि उपस्थित थे।