मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में बिथ्याणी डिग्री कालेज के NSS छात्रों का शहीदों को नमन

यमकेश्वर। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी, यमकेश्वर में NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश त्यागी के निर्देशन में सम्पूर्ण देश में चल रहे ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने महाविद्यालय में राष्ट्र ध्वज को नमन करते हुए राष्ट्रगान गाया।
देश के बलिदानी वीर सपूतों को किया याद
महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि हमें अपने देश के उन वीर सपूतों को सदैव स्मरण रखना चाहिए, जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलायी। हम सभी को अपने देश के इन महापुरुषों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और उनका अनुसरण करना चाहिए। उनका बलिदान हमें मजबूत और दृढ़ निश्चयी बनाता है। इसलिए हमारा ये कर्तव्य बनता है कि हम इन भारतीय वीर सपूतों के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाएं। यह प्रत्येक राष्ट्रीय स्वयं सेवक का दायित्व बनता है। https://sarthakpahal.com/
इसके बाद महाविद्यालय में उपस्थित सभी स्वयंसेवियों एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने पंच प्रण प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर डॉ विनय पाण्डेय, डॉ राम सिंह सामन्त, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ कमलेश कुमार, पूजा रानी, प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र सिंह बिष्ट, अखिलेश, शंकर, धर्मेन्द आदि सभी गणमान्य उपस्थित रहे।