15 विकास खंड वाले पौड़ी में 28 मार्ग बाधित, जयहरीखाल में पानी के लिए त्राहिमाम

यमकेश्वर। 15 विकास खंड वाले पौड़ी जिले में भारी बारिश कहर बनकर टूट पड़ी है। पौड़ी जिले के 28 मोटर मार्गों पर यातायात ठप पड़ा हुआ है। पिछले 10 दिन से इन मोटर मार्गों पर यातायात बाधित है। इसके अलावा जिले के तीन ब्लॉक दुगड्डा, नैनीडांडा और जयहरीखाल ब्लाक में एक दर्जन से अधिक पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो चुकी हैं। जिससे लोगों की परेशानी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं।
धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग बाधित
भारी बारिश के चलते धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया है। थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग मोक्छन नैनीडांडा के पास क्षतिग्रस्त हो गया। इस मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा भारी बारिश की भेंट चढ़ गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों किनारों पर यात्रियों को रोक दिया। साथ ही वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जा रही है। https://sarthakpahal.com/
बरसात में लोगों के हलक सूखे
15 विकास खंड वाले पौड़ी जिले के तीन ब्लॉक जयहरीखाल, नैनीडांडा और दुगड्डा में करीब एक दर्जन पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हैं। जिसमें जयहरीखाल ब्लॉक की 5 पेयजल योजनाओं में बांसी, आसनखेत, जाख मल्ला, चुंडई व बेनी-खुबानी, जबकि दुगड्डा ब्लॉक की चार पेयजल योजनाएं मंझियाड़ी गांव, दूनी मंडई, धारगांवकूरीखाल व मोहनी पंपिंग योजना और नैनीडांडा ब्लॉक की भौंन पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी बारिश में भी पीने पानी का संकट उठाना पड़ रहा है।