गौहरमाफी के पास सौंग नदी में डूबा रायवाला का 16 वर्षीय बालक, 1 किमी दूर मिली लाश video

रायवाला। गौहरमाफी के पास सौंग नदी में रायवाला के 16 वर्षीय किशोर के डूबकर मरने से कोहराम मच गया। करीब एक किमी आगे उसका शव SDRF द्वारा बरामद किया गया। थाना रायवाला की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गौहरमाफी में सौंग नदी में डूबे बच्चे यश राणा का शव रेस्क्यू कर बरामद किया।
जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली तो ढालवाला से ASI महावीर सिंह SDRF की टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गये। SDRF ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन करते हुए लगभग एक किमी की दूरी पर उक्त डूबे हुए बच्चे को नदी में ढूंढ लिया गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया गया कि उक्त बालक नदी पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आने से बहकर लापता हो गया था, हालांकि बालक के परिजनों द्वारा भी खोजबीन की जा रही थी। SDRF टीम द्वारा उक्त बच्चे को परिजनों की उपस्थिति में नदी से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां डाक्टरों ने यश राणा को मृत घोषित कर दिया। यश राणा पुत्र अर्जुन राणा प्रतीकनगर, रायवाला, देहरादून का रहने वाला था। https://sarthakpahal.com/