देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

चांद के बाद अब सूरज पर ISRO की नजरें, 2 सितंबर को लांच होगा ‘Suryayaan’

Listen to this article

नई दिल्ली। ISRO चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब अगले महीने सूरज की तरफ यान भेजने जा रहा है। इसका नाम Aditya-L1 रखा गया, जिसे लोग प्यार से ‘Suryayaan’ भी बुला रहे हैं। 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसकी लॉन्चिंग होगी। अहमदाबाद में मौजूद इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के डायरेक्टर नीलेश एम. देसाई ने कहा कि ये स्पेसक्राफ्ट लॉन्च के लिए तैयार है। इसे PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा।

आदित्य-एल1 भारत का पहला सोलर मिशन
ISRO के नीलेश ने बताया कि यह 15 लाख किलोमीटर की यात्रा 127 दिन में पूरी करेगा। यह हैलो ऑर्बिट (Halo Orbit) में तैनात किया जाएगा। जहां पर L1 प्वाइंट होता है। यह प्वाइंट सूरज और धरती के बीच में स्थित होता है. लेकिन सूरज से धरती की दूरी की तुलना में मात्र 1 फीसदी है। आदित्य-एल1 मिशन सतीश धवन स्पेस सेंटर में रखा गया है, जहां इसे रॉकेट में लगाया जाएगा। आदित्य-एल1 भारत का पहला सोलर मिशन है। इस मिशन से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण पेलोड विजिबल लाइन एमिसन कोरोनाग्राफ (VELC) है। भारत का सूर्ययान धरती से करीब 15 लाख km दूर स्थित इस प्वाइंट पर तैनात होगा। जहां से वह सूरज का अध्ययन करेगा। https://sarthakpahal.com/

सूर्य की HD फोटो लेगा VELC
सूर्ययान में लगा VELC सूरज की HD फोटो लेगा। इस स्पेसक्राफ्ट को PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। वीईएलसी पेलोड के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर राघवेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस पेलोड में लगा वैज्ञानिक कैमरा सूरज के हाई रेजोल्यूशन तस्वीरे लेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button