
गाज़ियाबाद। भारत की सबसे बड़ी पेंट और डेकॉर कंपनी, एशियन पेंट्स ने गाज़ियाबाद में अपना पहला मल्टी-कैटेगरी शोरूम ‘ब्यूटीफुल होम्स’ लॉन्च किया है।
नयागंज में आंबेडकर रोड, कालका गढ़ी में स्थित नया एशियन पेंट्स ब्यूटीफुल होम्स स्टोर टेक्नोलॉजिकल ट्रेंड्स के साथ एक अनोखा और सम्मोहक अनुभव पेश करने के लिए सुसज्जित है जो स्टोर में ग्राहक सेवा और अनुभव को और अधिक बेहतर बनाएंगे।
इस आधुनिकतम स्टोर का उद्घाटन आज एशियन पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, अमित सिंगले द्वारा किया गया। इस स्टोर में आवासीय और वाणिज्यिक जगहों के लिए अनेकों कैटेगरी में उत्पाद प्रदर्शित किए गए। https://sarthakpahal.com/