भारत-पाकिस्तान मैच में 3 बड़े रिकॉर्ड टूटेंगे, रोहित शर्मा पर रहेंगी सबकी निगाहें

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितम्बर को होने वाले मुकाबले में कई रिकार्ड्स टूटने वाले हैं। मेजबान पाकिस्तान अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रन से धूल चटा दी। अब पाकिस्तान को अपना दूसरा मैच 2 सितम्बर को भारतीय टीम के साथ खेलना श्रीलंका के कैंडी में खेलना है।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत
एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। पहला मैच मुल्तान में खेला गया, जिसमें मेजबान पाकिस्तान ने अपने घर में नयी टीम नेपाल को 238 रन से परास्त कर अपने घर में वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत भी है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले 2 सितम्बर के मुकाबले पर सबकी नजरें लगी हैं। इस मैच में तीन ऐसे बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।
शतकों के मामले में टूटेगा धोनी का रिकॉर्ड
भारत पाकिस्तान ने अब तक 132 वनडे खेले हैं, जिसमें से भारतीय ने 55 जीते और 73 हारे हैं, जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। इन सभी मैचों में दोनों टीमों की तरफ से सचिन तेंदुलकर और सलमान बट्ट ने सबसे ज्यादा 5-5 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर 3 खिलाड़ियों ने 4-4 शतक और 4 खिलाड़ियों के 3-3 शतक हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 शतक लगाने वालों में महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और नवजोत सिंह सिद्धु हैं। https://sarthakpahal.com/
रोहित तोड़ेंगे गांगुली का रिकॉर्ड
यदि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा शतक लगाते हैं, तो वो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल, वनडे एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज अर्जुन रणतुंगा के नाम है, जिन्होंने 13 मैचों में 594 रन बनाए हैं। उनके बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फिर तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं। वहीं, चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। दरअसल, वनडे एशिया कप में अब तक श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 15 विकेट लिए हैं, जबकि अनिल कुंबले 5वें नंबर पर हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए।