उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

बेरोजगारों हो जाओ सावधान, फिर आ रहा है हाकम सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने किया रिहा

Listen to this article

देहरादून। प्रदेश के चर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक केस में मास्टर माइंड हाकम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने UKSSSC Paper Leak Case में हाकम सिंह को जमानत मिल गई है। यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में हाकम सिंह को पिछले साल 14 अगस्त को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था जब वह पंजाब नंबर की कार से उत्तरकाशी के आराकोट होते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसकर फरार होने की जुगत में था।

दो और सहयोगी आरोपी भी छूटे
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में सोमवार चार सितंबर को हाकम सिंह समेत तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर बहस हुई थी। उत्तराखंड पुलिस की तरफ से तीनों आरोपियों की जमानत का विरोध किया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जज एएस बोपन्ना और प्रशान्त कुमार मिश्रा की खंडपीठ ने हाकम सिंह के साथ-साथ दो अन्य आरोपियों विपिन बिहारी और शशिकांत को भी सुप्रीम ने बेल दे दी है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, UKSSSC ने 4 और 5 दिसंबर 2021 में 916 पदों के लिए ग्रेजुएट लेवल की भर्ती परीक्षा कराई थी, तभी पेपर लीक होने का मामला सामने आया, जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए थे। 22 जुलाई 2022 को इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ।

15-15 लाख में बेचा गया था पेपर
उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि अभ्यर्थियों को UKSSSC की भर्ती परीक्षा का पेपर 15-15 लाख रुपए में बेचा गया था। https://sarthakpahal.com/

पिछले साल से जेल में बंद है हाकम
हालांकि जब हाकम सिंह का नाम सामने आया उस समय वो विदेश में था, लेकिन जैसे ही हाकम सिंह विदेश से उत्तराखंड पहुंचा, STF ने उसे दबोच लिया। हाकम सिंह को बीते साल 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद हाकम सिंह की सपत्ति भी कुर्क कर ली गई थी, तब से हाकम सिंह जेल में बंद था, जिसे आज चार सितंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button