
विकासनगर। देहरादून के विकासनगर थाना क्षेत्र में छापा मारने पहुंची आबकारी विभाग की टीम को उल्टे पांव भागना पड़ा। बताया जा रहा है कि लोगों ने टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग की टीम पर ही उल्टा गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आबकारी विभाग की टीम ने महिला को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया था, जिसके बाद ही ये सारा विवाद हुआ। इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
अवैध शराब की सूचना पर मारा था छापा
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि उदयाबाग इलाके में स्थित एक घर में अवैध शराब बेची जा रही है। आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर संजय अपनी टीम के साथ घर में छापा मारने पहुंचे तो वहीं पर बावल हो गया। स्थानीय लोगों की आबकारी विभाग की टीम के साथ बहस हो गयी। बात तू-तू-मैं-मैं से निकलकर हाथापाई तक पहुंच गई।
बैरंग लौटी आबकारी विभाग की टीम
दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि आबकारी विभाग की टीम ने वहां से खाली हाथ निकलना ही बेहतर समझा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए स्थानीय लोगों को साफ देखा जा सकता है। स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस आबकारी विभाग की टीम को अपने साथ लेकर आ गई। https://sarthakpahal.com/