कोटद्वार। पहाड़ों में भी अब स्मैक पहुंचने लगी है। यही वजह है आए दिन स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं। श्रीनगर और कोटद्वार में चार युवक गिरफ्तार हुए हैं, जिनके पास से करीब 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल, चारों को पुलिस कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छात्रों को बना रहे निशाना
बता दें कि नशा माफिया या तस्कर खासकर छात्र बाहुल्य क्षेत्र को निशाना बनाते हैं. जिसमें श्रीनगर गढ़वाल भी शामिल है। जहां केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ एनआईटी समेत अन्य संस्थान और कई स्कूल कॉलेज हैं। ऐसे में ये तस्कर स्कूल कॉलेजों के बच्चों को निशाना बनाकर उन्हें नशे की लत में धकेल रहे हैं। यही कारण है कि श्रीनगर से लगातार तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं।
श्रीनगर चौरास पुल से दो युवक गिरफ्तार
ताजा मामला श्रीनगर के चौरास पुल का है, जहां पुलिस की टीम ने दो युवक अंशुल रावत और अमित सिंह कंडियाल को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक विवि के छात्रों को स्मैक देते थे। जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोटद्वार में स्मैक के साथ दो युवक अरेस्ट
कोटद्वार में भी पुलिस ने दिल्ली फार्म फाटक के पास से दो तस्करों को दबोचा। जिनमें मनीष नेगी के पास से 4.70 ग्राम और रोहित सिंह बिष्ट के पास से 4.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, मामले में पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिनके पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। चारों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। https://sarthakpahal.com/