कोटद्वार। पौड़ी सड़क हादसे के बाद से लापता तीसरे युवक का शव भी एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने नयार नदी से बरामद कर लिया है। हालांकि हादसे के एक हफ्ते बाद अभी दो लोगों का पता नहीं चल पाया है। दोनों युवकों की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस का नयार नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि पौड़ी जिले के पाबौ क्षेत्र में बीते हफ्ते बड़ा भयानक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में एक कार नयार नदी में गिर गई थी। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शवों को बरामद कर लिया था, लेकिन तीन लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। एसडीआरएफ की डीप डाइवर्स की टीम लगातार नयार नदी में गुम हुए लोगों की तलाश में लगी हुई है।
नयार नदी में तीसरा शव बरामद
पुलिस के मुताबिक आज 27 सितंबर को नयार नदी से एसडीआरएफ को तीसरा शव मिला, जिसकी शिनाख्त 18 साल के प्रशांत के रूप में हुई है, जो पाबौ क्षेत्र में चैड का रहने वाला था। परिजनों ने प्रशांत की शिनाख्त की। चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि तीसरे युवक का भी शव मिल गया है, जो युवक लापता चल रहे है, उनके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही उनका भी पता चल जाएगा।
22 सितंबर की रात को हुआ था हादसा
बता दें कि बीती 22 सितंबर रात को कोटद्वार-पाबौ मार्ग पर माउंट कार्मल स्कूल के पास कार पहाड़ी से करीब 300 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गई थी। इस हादसे के बाद एक व्यक्ति देवेश गुसाई का शव घटना स्थल पर मिला था, जबकि अन्य चार लापता थे, तभी से एसडीआरएफ की टीम नदी में गिरे चारों युवकों की तलाश में लगी थी, जिसमें एक युवक का शव बीते सोमवार को मिला था, जिसकी शिनाख्त अमनदीप रावत के रूप में हुई थी, वहीं तीसरा शव आज 27 सितंबर को मिला है। अभी भी दो लोगों की तलाश जारी है।