उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिक

कोटद्वार-दिल्ली के लिए इसी महीने से चलेगी सीधी एक्सप्रेस ट्रेन, जानें क्या रहेगा शेड्यूल

Listen to this article

कोटद्वार। मुरादाबाद रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) राजकुमार सिंह ने कोटद्वार पहुंचकर रेलवे स्टेशन व ट्रैक का निरीक्षण कर बताया कि कोटद्वार-दिल्ली के लिए इसी महीने से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्वीकृत नई एक्सप्रेस ट्रेन को से शुरू करा दिया जाएगा। इससे गढ़वाल के रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा। बताया कि अमृत भारत योजना के तहत कोटद्वार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। इसके लिए धरातल पर काम शुरू कर दिया गया है।

DRM बनने के बाद पहली बार पहुंचे कोटद्वार
DRM बनने के बाद पहली बार कोटद्वार के भ्रमण पर पहुंचे राजकुमार सिंह करीब एक बजे विशेष ट्रेन से कोटद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन, ट्रैक व स्टेशन के भवनों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन मास्टर व अधीक्षक से परिचालन व सिग्नल व्यवस्थाओं से संबंधित कई सवाल पूछे। भ्रमण के बाद पत्रकारों से वार्ता में डीआरएम ने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से उन्हें नई ट्रेन संचालन की जानकारी मिल गई है। इसी माह के अंतिम सप्ताह तक इसका संचालन शुरू करा दिया जाएगा। कहा, कोटद्वार रेलवे स्टेशन में पुराने भवनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा।

उनके साथ आए एडीआरएम एनएन सिंह ने बताया कि योजना के तहत पहले चरण में प्लेटफार्म का विस्तार, बिल्डिंग और फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे की जमीनों पर अतिक्रमण होने की बात पर उन्होंने कहा कि अतिक्रमण चिह्नित कर लिया जाएगा और कभी भी इन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग सुधीर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। https://sarthakpahal.com/

ट्रेन के संचालन का संभावित समय
रेलवे के अनुसार यह ट्रेन कोटद्वार से रोजाना रात 10 बजे नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए सुबह 4:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से रात 9:45 बजे एक्सप्रेस ट्रेन चलकर प्रात: 3:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।  कोटद्वार-दिल्ली के बीच सीधी ट्रेन चलने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button