देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशन में प्रदेश तरक्की के पथ पर अग्रसर है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सुंदर परिणाम सामने आए हैं। कोविड वैक्सीनेशन में उत्तराखंड ने कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इन्टर्न के स्टाईपेंड को 7500/-प्रतिमाह से बढ़ाकर 17,000/-कर दिया गया है। राज्य सरकार ने तय किया है कि पूरे देश में एमबीबीएस के लिए सबसे कम फीस 1,45,000 रुपये उत्तराखंड में होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 21 सालों से उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही थी परंतु उसका समाधान नहीं निकल पा सहा था। लेकिन मुख्यमंत्री स्तर की बैठक में परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर सहमति बनी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को सम्मानित भी किया। छात्र-छात्राओं ने लोक संस्कृति पर अपनी प्रस्तुतियों से मन मोहा। छात्रों की ओर से जागर, नंदा राजजात यात्रा और कई अन्य लोक गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, प्रो. देश दीपक, डॉ. केसीपंत, डॉ. एमके पन्त आदि मौजूद रहे।