योगी का उत्तराखंड दौरा, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे हिस्सा, केदारनाथ भी जा सकते हैं

देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है। यह बैठक 7 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी। जिसमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। चर्चाएं हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड दौरे के दौरान बाबा केदारनाथ के दर्शन करने भी जा सकते हैं। लिहाजा, लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले योगी का यह दौरा महत्वपूर्ण
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी नेताओं का दौरा भाजपा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि, 7 अक्टूबर को होने वाले मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड आ रहे हैं। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का भी 11, 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है। इस दौरे के दौरान पीएम, पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं, जिसकी तैयारियों में भाजपा जी-जान से जुटी हुई है।
बता दें मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24 वीं बैठक 15 जुलाई को होनी थी। तब किसी कारणवश बैठक को स्थगित कर दिया गया था। लिहाजा, अब यह बैठक 7 अक्टूबर को नरेंद्र नगर में होने जा रही है। जिसमें योगी आदित्यानाथ भी शामिल होंगे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक काफी महत्वपूर्ण है। इस बैठक में राज्यों की तमाम समस्याओं को केंद्र सरकार के सामने रखा जाएगा। जिससे उसका समाधान हो सके।
उत्तराखंड राज्य 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद के बैठक की मेजबानी कर रहा है। इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने जा रहे हैं। अभी तक जो कार्यक्रम तय किया गया है उसके अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के सीएम वर्चुअली जुड़ेंगे। जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि भी यहां पहुंचेंगे। https://sarthakpahal.com/