श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर विकासखंड के चौरास इलाके में आज बुधवार सुबह 9 बजे करीब जंगल में घास लेने गयी महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला को तुरंत बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बाघ ने एक जानवर को भी मार डाला। इन घटनाओं के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है। प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष में इस वर्ष अब तक 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 13 लोगों की जान गुलदार ने ली है। https://sarthakpahal.com/
घटनाक्रम के मुताबिक, बुधवार सुबह चौरास क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौर के समीप 55 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल घास लेने गयी थी, तभी घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। लक्ष्मी देवी अपने आप को गुलदार के चंगुल से नहीं छुड़ा सकी। डॉक्टरों का कहना है कि गुलदार ने महिला के गले की नस काट दी, जिससे महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम छा गया है।
वन विभाग की लापरवाही ने ली महिला की जान
स्थानीय निवासी आशीष गैरोला कासियों का कहना है कि आस-पास आधा दर्जन गुलदार सक्रिय है। कई बार पिंजरे लगाने की मांग वन विभाग से की गयी, लेकिन विभाग ने अभी तक इलाके में कोई पिंजरा नहीं लगाया। इलाके के ग्राम प्रधान सुकेश गोदियाल का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से गुलदार को गोली मारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर गुलदार को नहीं मारा गया तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।