आबूधाबी में बन रहे हिंदू मंदिर का सीएम धामी ने किया दौरा, ईंट रखकर की कार सेवा
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तीन दिवसीय यूएई दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम ने आबूधाबी में बीएपीएस द्वारा निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का दौरा किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने मंदिर में ईंट रखकर कारसेवा भी की।
सीएम धामी ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूएई में बन रहा मंदिर वाकई में अविश्वसनीय है। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। यह ईश्वर का आशीर्वाद है कि हम यहां तक पहुंचे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जिनकी प्रेरणा से यह मंदिर बन रहा है। बता दें कि यूएई में आबूधाबी के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा किया जा रहा है।
उद्योग घरानों को दिया न्योता
गौर हो कि उत्तराखंड में दिसंबर माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए तीन दिवसीय यूएई दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय टीम भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे पर हैं। वहीं बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट से जुड़े समूहों के साथ 5450 करोड़ रुपए के निवेश का करार किया। वहीं सीएम धामी ने उद्योग घरानों को आगामी आठ व नौ दिसंबर को राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाली समिट के लिए आमंत्रित किया है। https://sarthakpahal.com/