पिछले चार वनडे में 3 बार जीत चुका है बांग्लादेश, पुणे में दो बजे से होगा मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज पुणे में भारत और बांग्लादेश की दोपहर दो बजे से टक्कर होगी। बांग्लादेश ने पिछले चार वनडे में से तीन में भारत को हराया है। इसमें सबसे हालिया मैच एशिया कप का है, जहां उसने भारतीय टीम को छह रन से हराया था। इस मैच में भारत की तरफ से बाहर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
इस वर्ल्ड कप में अब तक हाल ही में दो मैचों में बड़े उलटफेर हो चुके हैं। साथ ही भारत के खिलाफ पिछले चार मैचों में बांग्लादेश का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। इन दोनों ही बातों को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस मुकाबले में कोई जोखिम लेने से बचना चाहेगी। टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है. टीम इंडिया अपने चौथे मुकाबले में गुरुवार को जब शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो प्लेइंग-11 पर सभी की नजरें होंगी।
टूर्नामेंट में पूरी लय में हैं भारतीय बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (85) और अफगानिस्तान (नाबाद 55) के खिलाफ अर्धशतकीय पारियों से उन्होंने लय जारी रखी है। पुणे के इस मैदान पर भारतीय टीम 7 में से अपने 4 मैच ही जीत पाई है ऐसे में टीम को यहां सतर्क रहना होगा।
जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने भी अब तक विरोधी टीमों को बांध कर रखा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 तो वहीं पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 191 रनों पर आउट हो गई थी। पिच पर विकेट निकालने की क्षमता इन गेंदबाजों को खास बनाती है। गेंदबाजी कोच म्हाम्ब्रे ने कहा कि गेंदबाजों के रोटेशन पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
भारतीय टीम। रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
बांग्लादेशी टीम। शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।