उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

ऋषिकेश में बीच सड़क पर मारपीट करने वाले गढ़वाल विवि के चार छात्र गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून। शुक्रवार को चंद्रभागा पुल पर सब्जी लेकर लौट रहे एक व्यक्ति से छात्रों का बीच सड़क पर विवाद हुआ था। कार की पिछली सीट पर बैठे युवक ने शीशा खोलकर बाहर की ओर देखे बिना थूक दिया, जो उनके ऊपर गिर गया। इस बात को लेकर व्यक्ति ने टोका तो युवक आक्रोशित हो गए। गाड़ी से उतरे चारों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।

चारों यूपी और राजस्थान के रहने वाले
ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल के पास व्यक्ति से बीच सड़क पर मारपीट करने और फायर झोंकने के आरोप में गढ़वाल विवि के चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक छात्र ने अवैध पिस्तौल से फायर कर उसे कूड़ेदान में फेंक दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार चारों छात्र समरजीत और हिमांशु यूपी हापुड़, जबकि दिलीप और रियांस राजस्थान के रहने वाले हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को चंद्रेश्वर नगर निवासी दीपक जायसवाल ने कोतवाली ऋषिकेश को शिकायत की थी। बताया था कि वह रात के समय सब्जी मंडी से घर लौट रहे थे। चंद्रभागा पुल के पास खड़ी एक कार की पिछली सीट पर बैठे युवक ने शीशा खोलकर बाहर की ओर देखे बिना थूक दिया, जो उनके ऊपर गिर गया।

पिस्तौल को कूड़ेदान में फेंक दिया
पुलिस ने रास्ते में ही आरोपियों की कार रुकवा ली। कार में चार युवक बैठे हुए थे। इन्होंने अपने नाम समरजीत तेवतिया निवासी पिलखुआ, हापुड़, हिमांशु निवासी तुमडैल गिरधरपुर, हापुड़, दलीप भुरान निवासी अलवर राजस्थान और रियांश ढाका निवासी बीकानेर राजस्थान बताए। पुलिस को बताया कि चारों गढ़वाल विवि के छात्र हैं।

कॉलेज कैंपस में भी थी मारपीट
छात्र नेता कैवल्य जखमोला ने कहा कि गढ़वाल विवि में अगर इसी तरह के छात्र कॉलेज कैंपस में पिस्टल लेकर छात्रों को डराने का कार्य करेंगे तो छात्र किस तरह से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। छात्रों का विश्वविद्यालय में पढ़ना कठिन हो जाएगा। उन्होंने कुलसचिव से ऐसे अराजक छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय स्तर से कार्रवाई करने की मांग की है, और ऐसा ना किए जाने पर छात्रों ने विवि को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। https://sarthakpahal.com/

समरजीत तेवतिया एमपीएड और दिलीप भुरान फॉरेस्ट्री विभाग का छात्र है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उन्होंने पिस्टल और कारतूस को चंद्रभागा पुल से आगे एक डस्टबिन में फेंक दिया था। पुलिस ने इस्तेमाल की गई देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस चंद्रभागा पुल के पास से बरामद कर लिया है। फायरिंग करने वाले आरोपी समरजीत के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक अलग से केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button