उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

सात नवंबर को प्रदेश के 140 कॉलेज व राज्य विवि में एक ही दिन होंगे छात्रसंघ चुनाव

Listen to this article

देहरादून। हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीएस सूंठा ने सात नवम्बर को प्रदेश के सभी कालेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने के आदेश जारी कर दिये। उत्तराखंड के 140 कॉलेज व राज्य विवि परिसरों में छात्रसंघ चुनाव सात नवंबर को होंगे। बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसकी घोषणा कर दी। सभी कॉलेज प्रशासन को लिंगदोह समिति की सिफारिशों के तहत चुनाव संपन्न कराने को कहा गया है।

दाखिला प्रक्रिया में देरी का चुनाव पर पड़ा असर
प्रदेश में इस साल दाखिला प्रक्रिया में थोड़ी देरी होने की वजह से छात्रसंघ चुनाव नवंबर माह में हो रहे हैं। 21 अक्तूबर को उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बैठक में निर्देश दिए थे कि सभी विवि अपने कॉलेज से समन्वय बनाकर छात्रसंघ चुनाव की एक तिथि तय करें। इस क्रम में बुधवार को श्रीदेव सुमन विवि, अल्मोड़ा विवि, कुमाऊं विवि, दून विवि कुलपति, कुलसचिव की बैठक हुई।

बैठक के बाद तय किया गया, प्रदेशभर में इस साल छात्रसंघ चुनाव एक ही तिथि पर सात नवंबर को कराए जाएंगे। निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. चंद्र दत्त सूंठा ने बताया, 119 सरकारी, 21 अशासकीय कॉलेज के अलावा श्रीदेव सुमन विवि, कुमाऊं विवि, दून विवि में भी इसी दिन चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव के लिए सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। https://sarthakpahal.com/

गढ़वाल विवि के इन कॉलेज में भी होगा चुनाव
गढ़वाल विवि परिसरों में तो छात्रसंघ चुनाव हो चुका है, लेकिन इससे संबद्ध महाविद्यालयों डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर कॉलेज में भी राज्य सरकार की तिथि पर ही छात्रसंघ चुनाव होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button