राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी, आज से चुनावी घमासान शुरू
यमकेश्वर। राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। प्रभारी प्राचार्य उमेश त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवार को छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि सात नवम्बर को शासन के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी। छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डा. नीरज नौटियाल को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कॉलेज के छात्रों से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की अपील की है।
आज से नवम्बर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू
तीन नवम्बर शुक्रवार 11 बजे से चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जायेगी। चार नवम्बर प्रात: 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक छात्र नामांकन कर सकते हैं। पांच नवंबर रविवार को प्रात: 11 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। पांच नवम्बर को नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद उसी दिन वैध नामांकन सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
सात को होगा मतदान, मतगणना और परिणाम
सात नवंबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मतदान होगा। मतगणना दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी। मतगणना पूरी होने पर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। https://sarthakpahal.com/