नोएडा। बिस बास OTT विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में पुलिस ने केस दर्ज किया है। एल्विश पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप है। इसमें प्रतिबंधित सांपों के जहर तक का इस्तेमाल किया जाता था। इस रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया गया था। पुलिस ने स्टिंग कर कई लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस ने एल्विश यादव समेत 6 के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
स्टिंग आपरेशन में फंसे आरोपियों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप बरामद किये गये, जिनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दुमुही सांप और एक स्नेक घोड़ा पछाड़ हैं। इन सांपों और जहर का इस्तेमाल पार्टी में नशे के लिए किया जाता था। एल्विश यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
बीजेपी सांसद मेनका गांधी की ओर से संचालित संस्था पीएफए के एक अधिकारी को नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउसेज में सांपों के जहर से रेवपार्टी की सूचना मिली थी। उन्होंने एल्विश यादव का नाम लेते हुए कहा कि यूट्यूबर इन फार्म हाउस में वीडियो शूट कराते हैं और रेव पार्टी की जाती है, जिसमें विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता है।
पुलिस ने सुनियोजित तरीके से एल्विश यादव से रेव पार्टी और सांपों के जहर का प्रबंध करने को कहा। एल्विश यादव ने इस संबंध में अपने एजेंट राहुल का नंबर देकर उनके बातचीत करने को कहा। इसके बाद राहुल से बात की गयी तो वह रेव पार्टी के लिए तैयार हो गया। राहुल ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को सेवरोन होटल में पहुंचने की बात कही।
जैसे ही राहुल की टीम वहां पर पहुंची तो ट्रैप करने के लिए खड़े लोगों ने उनसे बात की और सांप दिखाने को कहा। सांप देखने के बाद वन अधिकारी दादरी को सूचना दी गयी। पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया।