
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के रामधाम कॉलोनी में एक पांच वर्षीय बच्चे ने गेहूं में रखी जाने वाली दवा को टॉफी समझ कर खा लिया। बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन बच्चे को बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। https://sarthakpahal.com/
अस्पताल-प्रशासन की सूचना पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने शव कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मूलरूप से बिजनौर के नगीना निवासी अजय कुमार अपने परिवार के साथ रामधाम कॉलोनी में किराये पर रहकर नौकरी करते हैं।
बच्चे के हाथ में देखा दवाई का पैकेट
बच्चे की मां घर के काम में लग गई और बच्चा आंगन में सूख रहे गेहूं में जाकर खेलने लगा। बताया जा रहा है कि गेहूं से निकली दवाई को बच्चे ने टॉफी समझ कर खा लिया। बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ी तो मां व और अन्य लोगों ने उसके हाथ में दवाई का पैकेट देखा। पूरा माजरा समझ में आते ही सभी बच्चे को लेकर अस्पताल की ओर भागे। इलाज के दौरान बच्चे की माैत हो गई। इस पर अस्पताल परिसर से लेकर रामधाम कॉलोनी तक पूरी तरह चीख-पुकार मचने लगी। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पांच वर्षीय कुनाल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों सुपुर्द कर दिया गया है।