परीक्षा में नकल कर रही थी लड़की, इंविजिलेटर ने रोका तो शुरू हो गई…VIDEO

सार्थकपहल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसे देखकर लगता है कि ये किसी परीक्षा हॉल का है। वीडियो में एक लड़की कई लोगों की मौजूदगी में एक शख्स को पीटती हुई नजर आ रही है। वो उस पर कई बार हमला करके उसे धक्का देकर नीचे गिरा देती है। इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि लड़की को निरीक्षक ने एग्जाम हॉल में चीटिंग करने से रोका था। जिससे वो इतना भड़क गई कि उसे पीटने लगी। वो इस दौरान किसी की बात नहीं सुन रही थी।
वीडियो में लोगों को ये कहते सुना जा सकता है कि पुलिस को फोन करो। ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो हाल के वक्त का ही है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये बिहार की तिलका मांझी यूनिवर्सिटी का है। जब परीक्षा निरीक्षक लड़की को चीटिंग करने से रोकता है तो वो उसे पीटने लगती है। इस ढिसुम ढिसुम में लड़की उसके कपड़े तक फाड़ देती है। एग्जाम हॉल में बैठे अन्य छात्र ये सब देख रहे होते हैं। घटना के दौरान वहां अन्य निरीक्षक भी आ जाते हैं। मगर लड़की पुरुष निरीक्षक को पीटना जारी रखती है। https://sarthakpahal.com/