बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले, बहुत निकले मेरे मेरे अपमान….शर्मनाक हार के बाद पाक की WC से विदाई

स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान का सफर खत्म हुआ। भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप का 44वां मुकाबला शनिवार को ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को करो या मरो के मैच में 93 रन से हार शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
इस जीत के साथ पूर्व चैंपियन इंग्लैंड पॉइंट्स नें 7वें नंबर पर काबिज रहते हुए अपना सफर खत्म किया। इसके साथ ही उसने 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। बता दें कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होगा, जिसमें वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल की टॉप-7 टीमों को जगह मिलेगी।
आखिरी मुकाबले में भी नहीं जीत सका पाकिस्तान
मेजबान होने के नाते पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है। मगर इस टीम को इस बार वर्ल्ड कप में काफी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। उसे अफगानिस्तान ने भी हराया था। इस आखिरी ग्रुप मैच में उसके पास सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का आखिरी मौका था। इंग्लैंड 338 रन का टारगेट 40 गेंद में चेज करना था, जो बिल्कुल ही असंभव था।
स्टोक्स और रूट ने खेली आतिशी पारी
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 76 गेंदों पर 84 रन की आतिशी पारी खेली। जबकि जो रूट ने 60, जॉनी बेयरस्टो ने 59 और डेविड मलान ने 31 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए। जबकि शाहीन शाह आफरीदी और मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट झटके। https://sarthakpahal.com/
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इफ्तिखार अहमद ने डेविड मलान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। मलान ने पांच चौके की मदद से 39 गेंदों पर 31 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 7 चौके और एक सिक्स की मदद से 61 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली।