यमकेश्वर ब्लाक के कई गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी ठप, लोग परेशान
यमकेश्वर। यमकेश्वर ब्लॉक के पचासों गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी ठप हो गई है। ये गांव करीब एक महीने से मोबाइल नेटवर्क से परेशान हैं। इस कारण लोगों को अपनों से संपर्क करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत मिलने के बाद प्राइवेट कंपनियों के इंजीनियर मोबाइल टॉवर की स्थिति नहीं सुधारने में नाकाम रहे हैं।
डिजिटल इंडिया का सपना हो रहा धूमिल
यमकेश्वर ब्लॉक के गांवाें में मोबाइल कनेक्टिविटी ठप होने से डिजिटल इंडिया का सपना धूमिल हो रहा है। ब्लाक के बिथ्याणी, पैय्यां, बुकंडी, दिउली, बिंजाखेत, पोखरखाल, बासबा, पातली, बिनक, खेड़ा, तुंगखाल, कुलेथ, तिलधारखाल, टोला, तालघाटी, त्याड़ों घाटी, गुजराड़ी, पंडयाली, दिवोगी, उड्डा, तिमली, ग्वलडा, कंडरा, जुलेड़ी, सुरेधार, बडोली आदि गांवों में मोबाइल नेटवर्क ठप पड़े हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं, लेकिन मोबाइल के सिग्नल न आने से वह मोबाइल शोपीस बन गए हैं। उन्होंने बताया कि सिग्नल न आने की शिकायत संबंधित प्राइवेट कंपनियों के उपभोक्ता अधिकारी से की चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। https://sarthakpahal.com/
यमकेश्वर ब्लॉक के कई गांवों में मोबाइल सिग्नल न आने की शिकायतें मिल रही हैं, जल्द ही मौके पर इंजीनियरों को भेजकर व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।
गुरजीत, इंफ्रा लीड जियो मोबाइल ऋषिकेश क्षेत्र