देश-विदेशबड़ी खबरवीडियोसामाजिकस्वास्थ्य

मिचौंग तूफान का कहर, ट्रेनें कैंसिल, फ्लाइट्स रद्द, स्कूल बंद, पूरा चेन्नई पानी-पानी… 5 लोगों की मौत video

Listen to this article

नई दिल्ली। चेन्नई में मिचौंग तूफान के कारण 12 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं, कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। साथ ही, स्कूलों में भी आज यानी 5 दिसंबर तक की छुट्टी घोषित है। चेन्नई में भारी बारिश के चलते पांच लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है।

चक्रवाती तूफान मिचौंग तेजी से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। तमिलनाडु के कई शहरों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। चेन्नई में इतनी भयंकर बारिश हो रही है कि सड़कों पर गाड़ियां नाव की तरह बहती दिखाई दी हैं। आज यानी 5 दिसंबर की दोपहर तक मिचौंग तूफान आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है। तूफान की टक्कर से पहले ही पूर्वी तट के 5 राज्य अलर्ट मोड पर हैं। बता दें, नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच में ये तूफान जमीन से टकराएगा जिसके बाद इसकी गति में कमी आएगी।

आंध्र प्रदेश के इन 8 जिलों में अलर्ट
चेन्नई में भारी बारिश के कारण फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं, कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। साथ ही, स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। चेन्नई में भारी बारिश के चलते पांच लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है। बता दें, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राहत उपाय करने के लिए हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। चेन्नई में बारिश का तांडव, कागज की नाव की तरह बह रही गाड़ियां, देखें वीडियो

तटीय इलाकों में धारा 144 लागू
तूफान के अलर्ट को देखते हुए तटीय इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। तूफान से तबाही के संभावित खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। साइक्लोन मिचौंग तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में दस्तक दे देगा।

पश्चिम बंगाल में भी तबाही मचाएगा मिचौंग
मिचौंग तूफान 3 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे चेन्नई के तटीय इलाकों से टकराया था, उसके बाद 4 दिसंबर की रात से ही तमिलनाडु के 11 जिलों में बारिश हो रही है। अब ये तूफान आज यानी 5 दिसंबर को आंध्रप्रदेश में एंट्री करेगा। आंध्र प्रदेश में तूफान 6 दिसंबर तक अपना असर दिखाएगा। उसके बाद 7 दिसंबर को मिचौंग तूफान पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तबाही मचा सकता है जिसमें मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, परगना, कोलकाता, हावड़ा और हुबली शामिल हैं। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button