उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरस्वास्थ्य

नैनीताल हाईवे पर कार में लगी आग, लॉक न खुलने से छटपटा कर मर गये आठ लोग

Listen to this article

बरेली। नैनीताल हाईवे पर कार और डंपर की टक्कर, आठ लोग जिंदा जले; नहीं खुले दरवाजे, बाहर आई सिर्फ चीखें
शादी समारोह से घर लौट रहे कार सवार आठ लोगों की भीषण दुर्घटना में जलकर मृत्यु हो गई। शनिवार देर रात अनियंत्रित हुई कार नैनीताल हाईवे पर डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड में पहुंच गयी और सामने से आते डंपर से टकरा गई। तेज धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। डंपर चालक तो बचकर भाग गया, मगर कार में सवार सभी यात्री आग की लपटों में फंसकर छटपटाते-छटपटाते दम तोड़ गये। देर रात उनके जले हुए शवों के अवशेष निकाले जा सके। पुलिस आशंका जता रही कि कार चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है।

सभी शव पूरी तरह जले, चालक की पहचान
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि आग में जले लोगों की पहचान एवं सटीक संख्या स्पष्ट होने में समय लग सकता है। सभी शव पूरी तरह जल चुके हैं। सिर्फ चालक फुरकान की पुष्टि हुई है।

शादी में जाने के लिए मांगी थी कार
बहेड़ी के रामलीला मुहल्ले में रहने वाले सुमित गुप्ता किराना दुकानदार हैं। उन्होंने बताया कि नारायणनगला गांव निवासी ग्राहक आसिफ अक्सर दुकान पर आते हैं। उन्होंने शनिवार सुबह अर्टिगा कार (सीएनजी) मांगी थी। कहा था कि भतीजे फुरकान को बरेली में शादी में शामिल होना है। पूर्व परिचय होने के कारण आसिफ के कहने पर कार दे दी थी। रात 10.15 बजे समारोह में कुछ लोगों से कहा कि अब घर वापस जा रहे हैं। रात 11 बजे भोजीपुरा थाने से एक किमी बढ़ते ही कार अनियंत्रित हो गई।

दरवाजा न खुलने से बाहर नहीं निकल पाए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति इतनी अधिक थी कि फोरलेन के डिवाइडर का हिस्सा तोड़कर दूसरी साइड में पहुंच गई। उसी दौरान नैनीताल की ओर से आ रहे डंपर तेज गति से टकरा गयी और तुरंत कार में आग लग गई। सभी आठ लोग कार के अंदर मदद को चीखते रहे, मगर कार के दरवाजे नहीं खुलने से फंसे रह गए। कुछ राहगीर शीशे तोड़ने को आगे बढ़े, लेकिन ऊंची लपटों के कारण कार तक नहीं पहुंच सके। https://sarthakpahal.com/

बंद कार में छटपटाते रह गए सभी यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही कार के सभी दरवाजे लॉक हो गए थे। उसमें बैठे लोगों को कुछ देर छटपटाते देखा गया, इस बीच लपटें और तेज धुआं भर गया। चंद मिनट में सभी जल गए। एसएसपी ने बताया कि किसी भी शव की पहचान तो दूर, आकार तक समझना कठिन हो रहा। सभी सीटों पर राख के छोटे-छोटे ढेर मिले हैं। आशंका जताई जा रही कि दुर्घटना के दौरान टैंक में आग लगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button