उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियो

कुमाऊंनी गाने ‘गुलाबी शरारा’ का इंस्टाग्राम पर जलवा, देखिये video

Listen to this article

सार्थकपहल। सोशल मीडिया पर video के ट्रेंड आते जाते रहते हैं। इस समय इंस्टाग्राम पर एक पहाड़ी कुमाऊंनी गीत ‘झम्म लागें मेरी सुवा रंगीली त्य पारा, चुनरी तेरी चमकनी गुलाबी शरारा’ खूब ट्रेंड कर रहा है। हर कोई इस गाने पर रील बना रहा है। अफ्रीकी देश तंजानिया के किली पॉल के वीडियो तो आप अक्सर सोशल मीडिया पर देखते ही रहते हैं। इन वीडियो में उनकी बॉलीवुड के प्रति दीवानगी साफ झलकती है। किली पॉल बॉलीवुड के गानों की रील्स वीडियो बनाकर काफी फेमस हो चुके हैं।

इंस्टाग्राम Reel वर्ल्ड में एक पहाड़ी गाना खूब ट्रेंड में है। इसका टाइटल है ‘गुलाबी शरारा।’ असल में, यह एक कुमाऊंनी उत्तराखंडी गाना है, जिसने सोशल मीडिया की जनता को अपनी धुन पर नचा रखा है। जी हां, बच्चे क्या बुजुर्ग, सब इस गीत पर बिंदास नाच रहे हैं। कमाल की बात ये है कि इस गाने को जनता इतना पसंद कर रही है कि इस पर बनी रील्स को मिलियन्स (करोड़ों) में व्यूज मिल रहे हैं।

बता दें, गिरीश जीना द्वारा लिखा गया ‘गुलाबी शरारा ठुमक ठुमक’ गीत इंदर आर्य ने गाया है, जिसे राकेश जोशी और नीरू बोरा पर फिल्माया गया है। इस गाने का म्यूजिक मंगोली साहब ने दिया है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button