
देहरादून। इंद्रेश अस्पताल में समय पर वेतन न मिलने के विरोध में देहरादून के इंद्रेश अस्पताल की ओपीडी के बाहर डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इन डॉक्टरों के साथ शनिवार को ही वेतन न बढ़ने पर इंटर्न डॉक्टर्स भी धरने पर बैठ गए।
डाक्टरों का मुख्य मुद्दा यह है कि कोविड के समय सारे डाक्टरों ने जोखिम लेकर काम किया, अधिकांश डाक्टर कोरोना पाजीटिव भी हुए, उनके परिवार भी परेशान रहे। उनका कहना है कि ऐसे समय में भी हमारी 30 प्रतिशत सेलरी काटी गई, जिसका अभी अस्पताल प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। अस्पताल प्रशासन ने पिछले पांच साल से कोई वेतन बढ़ोतरी नहीं की है, जबकि ओपीडी का शुल्क इत्यादि बढ़ाया जा चुका है। डॉक्टरों ने ओपीडी से कार्य बहिष्कार कर दिया और मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हालांकि प्रशासन के समझाने के बाद सुबह करीब 11:30 बजे धरना समाप्त कर दिया गया। डाक्टरों ने अपनी मांगों पर विचार करने के लिए अस्पताल प्रशासन को सोमवार तक का समय दिया है। और कहा है कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो मंगलवार से आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा।