खटीमा, 5 जनवरी। उधमसिंह नगर जिले में खटीमा विधानसभा क्षेत्र के सीमांत सुरई वन रेंज में गुरुवार रात को अज्ञात बदमाशों ने सिद्ध बाबा महंत बाबा हरि गिरि महाराज और एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी। वहीं इस हमले से सेवादार नन्हे बाबा गंभीर रूप से घायल है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गये हैं।
वीरवार देर रात लाठी डंडों से किया गया हमला
हमले में घायल सेवादार नन्हे बाबा ने पुलिस को कि गुरुवार देर रात करीब 12 बजे तीन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया था। उस वक्त आश्रम में बाबा हरि गिरि महाराज और सेवादार नन्हे बाबा के अलााव दो अन्य आश्रम में ही अलग-अलग स्थानों पर सो रहे थे। बाबा हरी गिरी महाराज और सेवादार नन्हे जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने लाठी डंडों ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया।
धाम में 27 दिसम्बर को सीएम धामी भी पहुंचे थे
इस हमले में बाबा हरी गिरि महाराज और दूसरे युवक रूपा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा जगदीश डर के मारे जंगल की तरफ भाग गया। सेवादार नन्हे ने बताया कि बदमाशों ने उस पर भी हमला किया था, जिससे वो बेहोश हो गया थे। हमलवार उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गए थे। बता दें कि सिद्ध बाबा भारामल समाधि धाम यहां के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है। बीती 27 दिसंबर को धाम में हुए भंडारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां खुद पहुंचे थे। पुलिस ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है। https://sarthakpahal.com/
मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच में वन विभाग के जंगल में लगे कैमरा ट्रैप और डॉग स्क्वाड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टता मामला लूटपाट की नियत से अंजाम देने का लग रहा है। वहीं, मौके पर पहुंचे खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने भी इस घटना पर रोष जताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है।
वीर सिंह, एएसपी