उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

बिना राशनकार्ड के भी बन जायेगा आयुष्मान कार्ड, 16-30 जनवरी तक अभियान चलाने के निर्देश

Listen to this article

देहरादून। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता प्रदेश की एक बड़ी आबादी को मुफ्त इलाज की सुविधा से वंचित कर रही है। इसके लिए 16-30 जनवरी तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा अधिकारियों को दिये गये हैं। अभी भी बड़ी संख्या में लोग के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैैं। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने नाराजगी व्यक्त की है। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानों व सभासदों और ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा जाएगा।

शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय
राज्य सरकार ने प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में आयोजित समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने राशन कार्ड न होने की स्थिति में अधिकारियों को कोई दूसरे विकल्प पर विचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनके लिए बीच का कोई रास्ता तलाशें। उस प्रस्ताव को जनहित में क्रियान्वयन के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा।

16-30 जनवरी तक चलेगा अभियान
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को 16-30 जनवरी तक प्रदेशभर में आयुष्मानकार्ड व आभा आइडी बनाने को वृहद अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को विभागीय बैठक में सफलता के लिए रणनीति तय की जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानों व सभासदों को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में रफ्तार और अपेक्षित क्रियान्वयन की निगरानी के लिए हर 15 दिन में समीक्षा बैठक ली जाएगी। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button