देहरादून, 7 जनवरी। श्री बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर समिति तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रतिबद्ध है। चारधाम यात्रा के लिए इस बार तैयारियां पहले से की जाएंगी। लोकसभा चुनावों की वजह से आचार संहिता की संभावना को देखते हुए श्री बदरी-केदार मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में लिए कई निर्णय लिए गए। इसमें प्रमुख रूप से वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर कार्य होगा, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।
मंदिर समिति कार्यालय ई-आफिस के रूप में होंगे उच्चीकृत
उन्होंने बताया कि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ कोठा भवन में प्रथम फेज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। द्वितीय चरण के कार्य भी शीघ्र शुरू होंगे। श्री बदरीनाथ धाम में मास्टरप्लान कार्यों से मंदिर समिति के विश्रामगृह, भवन सरंचनाएं ध्वस्त हुई हैं उनके एवज में नवनिर्माण, विश्राम गृह, पुजारी निवास, कर्मचारी निवास नव निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। मंदिर समिति कार्यालयों को ई- आफिस के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा।
अजय अजेंद्र की अध्यक्षता में हुई बैठक
श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में भगवान बदरीविशाल की आरती पवनमंद सुगंध शीतल हेममंदिर शोभितम की सांकेतिक स्तुतिगान से बोर्ड बैठक की शुरुआत हुई। बैठक में यात्रा वर्ष 2024 हेतु तैयारियों, निर्माण- जीर्णोद्धार कार्यों संबंधित प्रस्ताव सहित, मंदिर समिति कार्यालयों को ई-आफिस के रूप में परिवर्तित किए जाने का निर्णय लिया गया। अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ तथा केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार तथा ढांचागत विकास हेतु कार्य किया जा रहा है। साथ ही त्रियुगीनारायण मंदिर क्षेत्र को वेडिंग डिस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए मूलभूत सुविधाएं जुटायी जाएंगी।
श्री बदरी-केदार मंदिर समिति की बैठक में मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, वीरेंद्र असवाल, महेंद्र शर्मा, भास्कर डिमरी, पुष्कर जोशी, रणजीत सिंह राणा,राजपाल जड़धारी आदि उपस्थित थे। https://sarthakpahal.com/