देहरादून से अयोध्या को सीधी बस सेवा शुरू, रास्ते में राम के भजनों का आनंद ले सकेंगे यात्री
देहरादून, 11 जनवरी। उत्तराखंड सरकार के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने हल्द्वानी, ऋषिकेश, हरिद्वार और रामनगर, देहरादून से अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी है आज देहरादून से पहली बस अयोध्या के लिए रवाना हुई। परिवहन विभाग के अधिकारियों का मानना है 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
700 किमी का सफर तय करने वाली पहली बस सेवा
उत्तराखंड में नेपाल जाने वाली बस के बाद डायरेक्ट 700 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह पहली बस सेवा है। हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और रामनगर से शुरू होने वाली इस सेवा के बाद लोग सीधे अयोध्या तक सफर तय कर सकेंगे। ये बस लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर से होते हुए जाएगी। उत्तराखंड से चलने वाली सभी बसों का रूट हरिद्वार के चंडी घाट से होते हुए नजीबाबाद, बरेली, रामपुर, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी होते हुए अयोध्या तक का रहेगा।
देहरादून से अयोध्या का किराया 1095 रखा गया है
देहरादून से अयोध्या तक चलने वाली बस का किराया 1095 रखा गया है। अभी केवल साधारण बस सेवा शुरू की गई है। भविष्य में यात्रियों की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग स्लीपर बस सेवा भी शुरू कर सकता है। उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया हम कुछ प्राइवेट बसों को भी अनुबंध के तहत चलने की सोच रहे हैं। जल्द ही इस को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।
यात्रा के दौरान राम के भजनों का आनंद ले सकेंगे यात्री
754 किलोमीटर की यात्रा में राम भक्तों को भगवान राम के भजन भी सुनाये जाएंगे। इसके साथ ही यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बस में एक कंडक्टर और दो ड्राइवर हमेशा तैनात रहेंगे। ऋषिकेश से यह बस शाम को 7 बजे, हरिद्वार के 8:30 बजे और देहरादून से रोजाना सुबह 11:30 बजे से बस की सेवाएं शुरू हो जायेगी।