उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरसामाजिक

योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला भदोही जिले का अजीत मुंबई से गिरफ्तार

Listen to this article

लखनऊ, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले भदोही जिले के अजीत यादव को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उसने एक पोस्ट किया था। इसमें लिखा था, प्रेम यादव हत्याकांड में उनका घर गिराने के लिए ब्राह्मण महासभा और मीडिया ने पूरा जोर लगा दिया। अगर घर गिरा तो योगी की हत्या निश्चित होगी।

मुंबई में ग्रेजुएट की पढ़ाई कर हा है अजीत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जान से मारने की धमकी देने वाले अजीत यादव को देवरिया पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मूल रूप से भदोही जिले का रहने वाला है जो अपने पिता के साथ मुंबई में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

देवरिया पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक
इसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(2), 506 और 67 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी। साइबर सेल को आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र के मुंबई में मिली। फिर पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया।

2 अक्टूबर 2023 को प्रेमचंद यादव की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 2023 को रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद की हत्या हुई थी। वहीं, सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या हुई थी।

आरोपी और प्रेमचंद यादव के परिवार से कोई कनेक्शन नहीं
जांच के बाद पाया गया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है। मामले में डीएम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी। 30 दिसंबर 2023 को डीएम कोर्ट ने तहसीलदार कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए प्रेमचंद यादव के परिवार के अपील को खारिज कर दिया। इसको लेकर ही अजीत यादव ने कोर्ट के फैसले के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी। बता दें कि आरोपी का और प्रेमचंद यादव के परिवार से कोई कनेक्शन नहीं है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button