देहरादून, 17 जनवरी। देहरादून शहर के IT पार्क गुलदार दिखने की सूचना से पुलिस और वन विभाग की टीमें सतर्क हो गई हैं। रायपुर व राजपुर पुलिस ने सड़कों पर लाउडस्पीकर के जरिए इलाके में गुलदार दिखने की सूचना देकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। पुलिस को रायपुर के मयूर विहार और मंदाकिनी विहार में भी गुलदार दिखने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीमें यहां भी गश्त कर रही हैं।
IT पार्क के आसपास दिख रहा गुलदार
पिछले 20 दिनों से गुलदार की शिकायतें IT पार्क के आसपास खास तौर पर कैनाल रोड, डांडा लखोंड, मयूर विहार, एकता विहार, सहित सहस्त्रधारा रोड के कई इलाके, कंडौली, राजपुर, गब्बर बस्ती सहित कई इलाकों में गुलदार का खौफ बना हुआ है। रात के समय सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा दिख रहा है। पुिलस के अलर्ट के बाद रात में सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी है।
पिछले दिनों दो घटनाओं से पुलिस विभाग चौकन्ना
बता दें कि बीस दिन में देहरादून में गुलदार के हमले की दो घटनाएं होने के बाद पुलिस और वन विभाग भी चौकन्ना है। दिन ढलने के बाद से ही पुलिस और वन विभाग की टीमें गश्त के लिए निकल गईं। रात में राजपुर और रायुपर थाना की पुलिस ने कई अलग-अलग पेट्रोलिंग वाहनों से लाउडस्पीकर से लोगों को अलर्ट कर रही है। पिछले 20 दिनों में गुलदार दो बालकों पर हमले कर चुके हैं। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गुलदार के शिकंजे से बचा लिया गया।
सर्दी में शाम चार से रात नौ बजे तक करता है शिकार
वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. जीएस कुसारिया बताते हैं कि कि सर्दी में गुलदार के शिकार करने की साइकिल भी बढ़ जाती है, गर्मी में यह शाम सात से नौ बजे के बीच शिकार करता है, जबकि ठंड में सन्नाटा पसर जाने पर शाम चार से रात में नौ बजे तक शिकार करता है। शिकार के लिए अधिक समय होने पर खतरा भी अधिक होता है। बताते हैं कि वह बकरी और बछड़े और कुत्ते की लोकेशन का अंदाजा सूंघकर ले लेता है। https://sarthakpahal.com/
नदियों के पास जाने की पाबंदी
पुलिस और वन विभाग की टीमें जो लोग पिकनिक मनाने ये सुबह घूमने के निकलते हैं, उस पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। गुलदार का इतना खौफ बना हुआ है कि सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रामक वीडियो भी प्रचारित हो रहे हैं। पुलिस ने ऐसे भ्रामक वीडियो पर कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।