उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नर

गढ़वाली गीत ‘शोभना’ लॉन्च, वसुधा गौतम ने बिखेरा है अपनी आवाज का जादू

Listen to this article

श्रीनगर, 18 जनवरी। उत्तराखंड के कुमाऊंनी और गढ़वाली गानों की धूम हर जगह रहती है। किसी भी कार्यक्रम में गढ़वाली और कुमाऊंनी गाने बजते ही लोग नाचने को मजबूर हो जाते हैं। इसी कड़ी मधुर संगीत से सजे हुए गढ़वाली गीत ‘शोभना’ लॉन्च हो गया है, जिसमें सुरताल संग्राम और श्रीनगर के सितारे फेम वसुधा गौतम ने आवाज दी है। उन्होंने अपने मधुर सुरों से इस बेहद कर्णप्रिय गीत को सजाया है।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के सभागार में नए गढ़वाली गीत ‘शोभना’ का लॉन्च बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है। हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनके बच्चों की सफलता का मार्ग प्रशस्त हो। छात्र-छात्राएं जिस भी क्षेत्र में जाएं, उसमें मन लगाकर मेहनत करें।

‘शोभना’ गीत को विनोद चौहान ने अपनी संगीत से सजाया है। गीत के बोल दिनेश चौनियाल ने लिखे हैं। विक्की चौहान रिकॉर्डिस्ट, जयवीर डोगरा गीत के एडिटर हैं। वसुधा गौतम इससे पहले श्रीनगर के सितारे और सुरताल संग्राम की विजेता रह चुकी हैं। एसजीआरआर की छात्रा रह चुकीं वसुधा 5 साल की छोटी उम्र से गायन सीख रही हैं। उन्होंने बताया कि यह आज की जनरेशन का गाना है, जो युवाओं को पसंद आने वाला है। https://sarthakpahal.com/

वसुधा गौतम का कहना है कि गायन के इस सफर में लोक गायक अमित सागर और विनोद रतूड़ी का सहयोग व समर्थन मिलता रहा। जिसके लिए वसुधा ने उनका आभार जताया। संचालन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के एनएसएस की कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सरिता उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान गायिका वसुधा शहर की ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की धरोहर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button