कोटद्वार, 19 जनवरी। पौड़ी जिले के कोटद्वार में गुरुवार को पूर्व सैनिक और वीरांगनाओं ने वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर समाधान रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले गढ़वाल मंडल से आए सभी पूर्व सैनिक और वीरांगनाओं ने कोटद्वार में जन आक्रोश रैली निकाल कर केंद्र सरकार से पेंशन विसंगतियों को हल करने की मांग की।
एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
गुरुवार को बेहद सर्द मौसम में कोटद्वार में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं ने देवी मंदिर में गढ़वाल मंडल से आए पूर्व सैनिक एकत्र हुए और तहसील तक आक्रोश रैली निकाली। इसके बाद तहसील में एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। रुड़की से आए पूर्व सैनिक कैप्टन विजय सिंह पंवार ने बताया कि पूर्व सैनिक केंद्र सरकार से आग्रह कर रहे है कि पेंशन विसंगतियों को जल्द दूर करें। रैली में आए एक पूर्व सैनिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व में सैनिकों से वादा किया था कि जल्द पूर्व सैनिकों मांग पूरी होगी, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं।
लोकसभा चुनाव पर सीधे असर डालेंगे 35 लाख पूर्व सैनिक
सैनिकों ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पेंशन विसंगतियों को दूर करने का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए वन रैंक वन पेंशन में विसंगतियों के लिए तीन सदस्यीय न्यायाधीशों की कमेटी गठित करने और वीरांगनाओं को सर्विस पेंशन और विधवा पेंशन देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 35 लाख पूर्व सैनिक लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।