देहरादून, 23 जनवरी। 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म होने के साथ ही अयोध्या के राम मंदिर में संपन्न हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
नन्हें मुन्नों की प्रत्तुति ने समां बांधा
सुंदरकांड के बाद नन्हे मुन्ने बच्चों की श्रीराम के भजन पर पेश की गयी शानदार मनमोहन प्रस्तुति पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में प्रसन्न होकर इन रामभक्त बच्चों को द्रोणवाटिका के सम्मानित सदस्यों को चौहान जी, मुकेश वर्मा, लक्ष्मी वर्मा और कालोनी के अध्यक्ष यादव जी द्वारा पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने भंडारे का प्रसाद चखा।
केवल व्यापारिक संगठनों की बात करें, तो विभिन्न प्रदेशों में लगभग 50 हजार जगहों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ है। यह शायद पहला मौका है जब गूगल टेंड्स में टॉप-10 सर्च राम मंदिर से जुड़े हैं। इससे पहले एक ही टॉपिक पर पिछले 24 घंटे में इस तरह के टेंड्रस देखने को नहीं मिले हैं।
द्रोणवाटिका कालोनी में भी सभी लोग खासकर महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सजधजकर मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे एकत्र होने शुरू हो गये थे। सुन्दरपाठ के आयोजन में सभी लोगों ने हिस्सा लिया। सुन्दरपाठ के आयोजन के बाद काफी देर तक जयश्रीराम के उद्घोष से द्रोणवाटिका गूंजती रही। इस अवसर पर देश के विभिन्न शहरों में 30 हजार से अधिक स्थानों पर भंडारे लगाए गए हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक राम को लेकर करीब 40 हजार कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस तरह देशभर में आयोजित सभी कार्यक्रमों को मिलाकर वह आंकड़ा, एक लाख की संख्या को पार कर गया है।
टूटे सारे रिकॉर्ड, बना इतिहास, पिछले 24 घंटे से गूगल ट्रेंड्स में सिर्फ राम ही राम
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गूगल पर इतने सर्चेज हुए हैं जितने इससे पहले शायद ही कभी हुए होंगे। यह शायद पहला मौका है जब गूगल टेंड्स trends.google.com/trends/trendingsearches के सभी टॉप-10 सर्च राम मंदिर से जुड़े हैं। इससे पहले एक ही टॉपिक पर पिछले 24 घंटे में इस तरह के टेंड्रस देखने को नहीं मिले हैं। https://sarthakpahal.com/