रामनगर, 28 जनवरी। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज अंतर्गत आने वाले सांवल्दे कसेरुवा नाले के पास जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही महिला की बाघ के हमले में मौत हो गयी। घटना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और चार घंटे बाद महिला का शव बरामद किया गया।
रामनगर इलाके में लगातार हो रहे हैं बाघ के हमले
ग्रामीण महिला गंगा देवी ने कहा कि वह आज दोपहर 3 बजे लकड़ी लेकर आ रहीं थी, तभी सांवल्दे कसेरुवा नाले के पास उनके सामने ही बाघ ने महिला पर घात लगाकर हमला किया और उठाकर ले गया। दो दन पहले चुकुम गांव में भी एक व्यक्ति को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। अब सांवल्दे पश्चिमी गांव की महिला को बाघ ने हमला करके उसे भी मौत के घाट उतार दिया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग
ग्रामीण ने कहा कि मृतक महिला का नाम दुर्गा देवी 50 साल है। मृतक महिला दुर्गा देवी अकेली रहती थी और वह लकड़ी-घास बेचकर अपना भरण-पोषण करती थी। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग द्वारा मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और महिला पर हमला करने वाले बाघ को आदमखोर घोषित करके गोली मारी जाए।
वन विभाग ने जंगल के अंदर ना जाने की अपील
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर दिगंत नायक ने बताया कि आज 5 महिलाएं जंगल के अंदर लकड़ी लेने गई थी, तभी एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से जंगल के अंदर न जाने का आग्रह किया है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/