10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए एनडीए ग्रुप-सी में वैकेंसी, भर्ती प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू
सार्थकपहल.काम। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), पुणे ने ग्रुप-सी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो उम्मीदवार नेशनल डिफेंस एकेडमी में शामिल होना चाहते हैं, वे एनडीए पुणे की आधिकारिक वेबसाइट www.ndacivrect.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनडीए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान में स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ, ड्राफ्ट्समैन समेत कई ग्रुप सी पदों पर कुल 198 रिक्तियों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2024 शुरू हो चुकी है, जो 17 फरवरी 2024 तक चलेगी।
पदों का विवरण निम्नलिखित है-
लोअर डिविजन क्लर्क: 16 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 1 पद, ड्राफ्ट्समैन: 2 पद, सिविलियन मोटर ड्राइवर (ओजी): 3 पद, कंपोजिटर-कम प्रिंटर: 1 पद, सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट जीडीई-II: 1 पद, कुक: 14 पद, बढ़ई: 2 पद, टीए बेकर और कन्फेक्शनर: 1 पद, फायरमैन: 2 पद, टीए प्रिंटिंग मशीन ओपीटीआर: 1 पद, टीए- साइकिल रिपेयरर: 2 पद, टीए- बूट रिपेयरर: 1 पद, मल्टी-टास्किंग स्टाफ – कार्यालय और प्रशिक्षण (एमटीएस-ओ एंड टी): 151 पद। कुल खाली पदों की संख्या कुल 198 है।
कौन कर सकता है आवेदन
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं और कुछ पद के लिए आईटीआई डिप्लोमा मांगा गया है। आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिे। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है और कुछ के लिए 25 वर्ष है। https://sarthakpahal.com/
बता दें कि योग्य आवेदकों का चयन परीक्षा, स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट/फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।