उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

मसूरी से नैनीताल तक ह्वाइट कर्फ्यू, सफेद चादर में लिपटे पहाड़ों के पर्यटन स्थल

Listen to this article

देहरादून, 2 फरवरी। पहाड़ में दो दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण चारों धामों और ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। वहीं, पर्यटन स्थल औली, मसूरी, धनोल्टी, चकराता और नैनीताल में भी ताजा बर्फबारी हुई।

वहीं, अब प्रदेश भर में शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। इसके बाद तीन फरवरी की रात मौसम एक बार फिर करवट लेगा और चार-पांच फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। पांच फरवरी के बाद प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।

चमोली जनपद में दो दिनों से चल रही बर्फबारी से 50 से अधिक गांव बर्फ के आगोश में समा गए हैं। इन गांवों में खेल खलियान से लेकर आम रास्ते तक बर्फ से ढक गए हैं। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बंद हो गया है वहीं औली मार्ग पर बर्फ में कई वाहन फंस गए। वहीं जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर भी आवाजाही बाधित हो गई है। जिले बीआरओ और एनएच की टीमों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद खोला। यहां पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मध्येनजर रात्रि में आवाजाही पर रोक लगा दी है।

पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी मे भी बर्फबारी शुरू हो गई। मसूरी में गुरुवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ।

बर्फबारी के बाद चकराता पर्यटकों से गुलजार होने लगा है। बृहस्पतिवार को करीब एक हजार पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे।

तीन दिन से हो रही बर्फबारी से कई हाईवे बंद


उतराखंड में दो दिनों से जारी बर्फबारी और बारिश के कारण हाईवे बंद हो गए हैं। मसूरी, चकराता और चारधाम बर्फ से ढक गए हैं। जिससे पर्यटक बाहर से आने लगे हैं। बर्फबारी से चमोली-मंडल-ऊखीमठ हाईवे चोपता से कांचुलाखर्क तक बर्फ से ढक गया है जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है। वहीं चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी का कहना है कि मंडल-ऊखीमठ हाईवे, बदरीनाथ हाईवे और औली सड़क से बर्फ हटाने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसियों की ओर से जेसीबी से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

वहीं उत्तरकाशी लंबगांव मार्ग चौरंगीखाल के पास बंद हो गया। उधर, यमुनोत्री हाईवे पर राड़ी टॉप के पास हाईवे फिसलनभरा होने के कारण आवाजाही ठप हो गई थी हालांकि गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप में बीआरओ, उत्तरकाशी लंबगांव मार्ग पर लोनिवि और यमुनोत्री हाईवे पर एनएच की टीमें बर्फ हटाकर यातायात बहाल करने के काम में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button