देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

JEE Main में 100 परसेंटाइल के टॉपर्स में देशभर के 23 छात्र, एक भी छात्रा नहीं

Listen to this article

नई दिल्ली, 13 फरवरी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी National Tasting Agency ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main2024 जनवरी सेशन के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। बीटेक व बीई में प्रवेश के लिए आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश-परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 23 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए। https://sarthakpahal.com/

100 परसेंटाइल में 23 छात्र, एक भी छात्रा नहीं
JEE Main में 100 परसेंटाइल लेने वालों में सभी 23 छात्र ही हैं, जबकि एक भी छात्रा हंड्रेड परसेंटाइल का स्कोर नहीं कर पाई। छात्राओं में टॉपर गुजरात की वीजा धर्मेश कुमार पटेल है, उसके 99.9991763 परसेंटाइल अंक आए हैं, जबकि बॉयज में 23 स्टूडेंट एक साथ हंड्रेड परसेंटाइल लेकर आएं हैं। छात्रों में हंड्रेड परसेंटाइल लाने वाले स्टूडेंट में आरव भट्ट, ऋषि शेखर शुक्ला, शेयक सूरज, मुकूनाथ प्रीतिश, माधव बंसल, आर्यन प्रकाश, ईशान गुप्ता, आदित्य कुमार, रोशन साई पब्बा, पारेख मीत विक्रम भाई, शिवांश नायर, थॉट साई कार्तिक, गजरे नील कृष्णा निर्मल कुमार, दक्षेश संजय मिश्रा, मुथावरपु अनूप, हिमांशु ट्रेलर, हुन्डेकर विदित, वेंकट साई तेजा मेदिनेनी, इस्पिट मित्तल, अन्ना रेड्डी वेंकट तनिष रेड्डी, श्रेयश मोहन कुल्लरी, तवव दिनेश रेड्डी शामिल हैं।

100 परसेंटाइल में जनरल और ओबीसी के छात्र
100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का कैटेगरी विश्लेषण करने पर ज्ञात होता है कि जनरल कैटेगरी के 19 व ओबीसी एनसीएल के चार विद्यार्थी इसमें शामिल हैं, जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी के अभ्यर्थी भी इसमें शामिल नहीं है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में टॉपर्स दो छात्र 99.9991524 परसेंटाइल लेकर आए हैं। इनमें तेलंगाना के साई सूर्य वर्मा डालता व डोरिसल श्रीनिवास रेड्डी है, जबकि एससी में टॉपर आराधना आर है जिसका स्कोर 99.996591 है। इसी तरह से एसटी में टॉपर जगन्नाधाम मोहित है, जिसका स्कोर 99.9991524 है, जबकि राजस्थान से टॉप करने वाले विद्यार्थियों में हिमांशु टेलर, ईशान गुप्ता और आदित्य कुमार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button