उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

बेरोजगार संघ का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सीएम आवास कूच का किया प्रयास

Listen to this article

देहरादून, 2 मार्च। अपनी मांगों को लेकर शनिवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुभाष रोड पर पेसिफिक होटल के पास रोक दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी रुकने को तैयार ही नहीं थे, जिसके बाद मौके पर ही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की हुई।

बाबी पंवार ने सरकार को जमकर कोसा
हालांकि जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं जाने दिया तो प्रदर्शनकारी पेसिफिक होटल के सामने ही सरकार के खिलाफ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

बॉबी पवार का कहना है कि राज्य में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार आंकड़ों का खेल खेलकर बेरोजगारी कम दिख रही है, वो सरकार को बेरोजगारों के साथ किए गए वायदे याद दिलाना चाहते हैं। बॉबी पवार ने कहा कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद की शपथ ली थी, तब उन्होंने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए 24,000 पदों पर विज्ञप्ति जारी करने का वायदा किया था, लेकिन जो भर्तीयां चल रही हैं वह पूर्व की भर्तियां हैं। वहीं, घोटालों के चलते कुछ भर्तियां निरस्त की गई थी, अब वही भर्ती चलाई जा रही है।

मांगे न मानने पर लोक सभा चुनाव में प्रत्याशियों के खिलाफ करेंगे मतदान
उन्होंने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल, कनिष्ठ सहायक, पटवारी के पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी किए जाने की मांग उठाई। इसके साथ ही उन्होंने आचार संहिता से पहले सभी चयनित युवाओं को नियुक्ति दिए जाने की भी मांग उठाई है। उन्होंने सरकार को चेताया कि उनकी मांगों को अगर अनसुना किया गया तो प्रदेश के तमाम बेरोजगार नौजवान राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों के खिलाफ मतदान करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। https://sarthakpahal.com/

बेरोजगारों ने एलटी, प्रवक्ता प्राथमिक शिक्षक और शारीरिक शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही पिटकुल, यूपीसीएल, उत्तरांचल जल विद्युत निगम में जेई और टीजी 2 की भर्तियों को निकाले जाने की भी सरकार से मांग उठाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button