
पौड़ी, 2 मार्च। पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ ब्लाक के बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिपलघाट के समीप तेज बारिश में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरनौं के लिपिक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी पाबौ भेज दिए गए हैं। दोनों मृतक मिलई गांव के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार एक मैक्स वाहन थलीसैंण से पाबौ के मिलई गांव की ओर जा रहा था। बुआखाल- रामनगर राजमार्ग पर चिपलघाट के समीप तेज बारिश व धुंध के चलते वाहन अनियंत्रित होकर राजमार्ग से पैठाणी मोटर मार्ग पर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन से खाई में गिरते ही मैक्स के के परखच्चे उड़ गए। कल रात से ही पूरे उत्तराखंड में बारिश हो रही है, हो सकता है कि तेज बारिश और धुंध के कारण वाहन चालक को कुछ दिखाई न दिखाई हो और वाहन अनियंत्रित होकर खाई में चला गया होगा। पुलिस ने दोनों शव को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पाबौ पहुंचाया जहां मृतकों का पंचनामा भरने की कार्यवाही की जा रही है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस चौकी पाबौ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि सड़क हादसे में मिलई गांव निवासी चालक भोपाल रावत (35) और साबर सिंह (36) की मौत हो गई है। साबर सिंह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरनौं में लिपिक के पद पर सेवारत था।https://sarthakpahal.com/