उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

सीएम धामी ने पंचायती राज के 350 कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र, GPDO को बताया लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव

Listen to this article

देहरादून, 3 मार्च। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पंचायती राज विभाग के 8 सहायक लेखाकारों और 342 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सहायक लेखाकारों का चयन लोक सेवा आयोग तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का चयन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से किया गया है।

GPDO लोकतांत्रिक व्यवस्था की प्राथमिक इकाई
सीएम धामी ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्राथमिक इकाई ही नहीं, इसकी नींव के समान हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपनी मेहनत और लगन से विभाग को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। आप हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करेंगे। आप अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजना को पहुंचाने का काम करेंगे।’

सरकार में वंचितों की जरूरतें पूरी करना हमारी प्राथमिकता : सीएम
उन्होंने कहा कि आज सरकार खुद चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। आज चाहे, एलपीजी गैस कनेक्शन हो, बिजली कनेक्शन हो, पानी कनेक्शन हो, स्वच्छ भारत अभियान के तहत इज्जतघरों का निर्माण हो या अन्य योजनाएं हों। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार में वंचितों की जरूरतें ही पूरी करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम निरंतर यह प्रयास कर रहे हैं कि विकास केवल शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के सभी लोगों तक पहुंचे।

गांवों में बसती है भारत की आत्मा
सीएम ने आगे कहा, भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन पूर्व में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तथा विकास की दृष्टि से गांवों को सबसे निचले पायदान पर रखा गया और गांवों के लिए जो पैसा भेजा जाता था, वह वहां तक नहीं पहुंच पाता था, परंतु पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस स्थिति को पूरी तरह बदल दिया। हमारी सरकार गांवों के विकास के लिए हर वह कार्य कर रही है, जो पूर्व में इच्छाशक्ति के अभाव में नहीं हो पाए। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button