उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

यमकेश्वर ब्लाक के बड़कोट गांव में सड़क पहुंचने पर गांव के लोग खुशी में झूमे, video

Listen to this article

यमकेश्वर, 12 मार्च। यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र गुमालगांव के राजस्वग्राम बड़कोट के ग्रामीण खुशी से झूम उठे। झूमते भी क्यों नहीं, क्योंकि काफी इंतजार के बाद उनके गांव में सड़क जो पहुंची है। लोगों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर नारियल चढ़ाकर ससड़क का उद्घाटन किया। इसके बाद ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ और मशकबीन बाजे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद डबराल का जोरदार स्वागत किया, जिनके सहयोग से यह दुरुह काम संभव हो पाया। ग्रामीण काफी समय से गांव तक सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर गांव की महिलाएं भी काफी संख्या में उपस्थित रहीं।

मशकबीन और ढोल-दमाऊ के साथ खुशी से नाचे ग्रामीण

जब 20-25 परिवार के गांव के लिए जिला पंचायत निधि से बनी सड़क का उद्घाटन ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। उनकी आंखों के सामनेे उनका सपना साकार हो रहा था। दरअसल, गांव के लोग सड़क न बनने से गांव से कट गये थे। खासकर हमारे बुजुर्ग जो किसी तरह चढ़ाई पार करके घर तक पहुंचते हैं, अब सड़क बन जाने से उन्हें काफी सुविधा होगी। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल का जताया आभार


गांव में सड़क बनने पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल का आभार व्यक्त किया और उनका जोरदार स्वागत किया। इस सड़क का निर्माण जिला पंचायत निधि के सहयोग से किया गया है, जिसकी लागत लगभग 5 लाख रुपये थी। इस संपर्क मार्ग की लंबाई लगभग 500 मीटर होगी। गांव में सड़क पहुंचने से गांव छोड़ चुके लोग वापस घर आने शुरू हो गये हैं। गांव में दो-तीन लोगों ने होम स्टे का काम भी शुरू कर दिया है, क्योंकि बड़कोट गांव पर्टयन क्षेत्र नैल से काफी पास यानि की 8-10 किमी दूर होगा। होम स्टे खोलने वाले लोगों का सोचना है कि यदि पर्यटक नैल, बुधौली तक आ सकते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब पर्यटक बड़कोट का भी रुख करें।

उद्घाटन अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें गांव के सभी प्रवासी लोग भी शामिल हुए। जिनमें आलम सिंह रावत, राजेंद्र रावत, गजेंद्र सिंह नेगी, मोहन सिंह नेगी, बिजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button