उत्तराखंडखेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

पिथौरागढ़ की मेनका ने औली स्कीइंग नेशनल चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

Listen to this article

चमोली, 13 मार्च। चमोली जिले के औली में चल रही स्कीइंग नेशनल चैम्पियनशिप में पिथौरागढ़ की मेनका गुंज्याल ने एक बार फिर से रजत पदक अपने नाम कर प्रदेश का मान बढाया है। मेनका इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने मेनकागुंज्याल के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। https://sarthakpahal.com/

दरअसल, उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित औली के स्कीइंग ग्राउंड में विंटर गेम्स एसोसिएशन के बैनर तले ओपन नेशनल स्कीइंग और स्कीइंग माउंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। स्कीइंग नेशनल चैम्पियनशिप में पिथौरागढ़ की बेटी मेनका गुंज्याल ने रजत पदक जीता है।

इससे पहले भारत सरकार के खेलो इंडिया आयोजन के तहत कश्मीर के गुलमर्ग में भी नेशनल चैंपियनशिप हुई थी। यहां भी मेनकागुंज्याल ने स्वर्ण और रजत पदक जीता था। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि सीमांत क्षेत्र के लोगों को मेनका पर गर्व है। मेनका का जोरदार स्वागत किया जाएगा। युवा पीढ़ी को मेनका से प्रेरणा लेनी चाहिए।

मेनकागुंज्याल मूल रूप से पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील क्षेत्र के गुंजी गांव की रहने वाली हैं। मेनकागुंज्याल देशभर में उत्तराखंड को स्कीइंग और पर्वातारोहण में नई पहचान दिला रही हैं। इससे पहले मेनकागुंज्याल ने पिथौरागढ़ की एक और बेटी कला बड़ाल के साथ मिलकर लद्दाख और हिमाचल की सीमा पर मौजूद जिंगजिबार के पास करीब 5,600 मीटर ऊंची हरनाम सिंह टिब्बा चोटी फतह की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button