UKMSSB ने उत्तराखंड में नर्सिंग ऑफिसर (पुरुष महिला) 1455 पदों पर निकाली भर्ती

देहरादून, 15 मार्च। उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने 1455 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकाली है। नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया होना चाहिए।
अधिसूचना के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में समूह ग के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी। नर्सिंग ऑफिसर महिला के पदों के लिए डिप्लोमा धारकों के लिए 797 और डिग्रीधारक के लिए 366 वैकेंसी है। इसी तरह नर्सिंग ऑफिसर पुरुष के पदों के लिए डिप्लोमा धारक के लिए 200 और डिग्रीधारक के लिए 92 वैकेंसी है।
नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए बीएसससी नर्सिंग/ बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग किया होना चाहिए, इसके अलावा बीएससी (पोस्ट बेसिक) नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। 1 जुलाई 2023 को 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी 44,900 से 1,42,400 लाख रुपये प्रति माह होगी। अनारक्षित और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जबकि ईडब्लूएस, SC/ST और दिव्यांग जनों के लिए आवदेन शुल्क 150 रुपये निर्धारित है।
इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर एक अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
- ऑफिशियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाय लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर भर्ती से संबंधित अप्लाय लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडिडेट रजिस्टर हियर के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।